Breaking News

अब जल्द होगा लोगों की समस्याओं का समाधान, CM हेल्पलाइन शुरू

हिमाचल प्रदेश:  जनमंच कार्यक्रम के बाद अब जयराम सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है। हेल्पलाइन की ऑफिशियल लांचिंग दो-तीन महीने बाद होनी है,। लेकिन उससे पहले सीएम हेल्पलाइन कार्यालय परिसर का निर्माण शुरू हो गया है।

जो शिमला के आईएसबीटी के नजदीक पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर में होगी। सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, सचिव आईटी जे सी शर्मा सहित सीएम के आईटी समन्वयक किशोर शर्मा भी मौजूद रहे।  सीएम हेल्पलाइन एक निजी कंपनी संचालित करेगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही 1100 टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जा चुका है, जिसके जरिए लोग अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में पहुंचाएंगे।


7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी हेल्पलाइन

यहां से शिकायतों को विभागों को ट्रांसफर किया जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनमंच को हर जगह करवाना संभव नहीं था,इसलिए यह नया प्रयास किया गया है। बजट में भी सीएम ने इसकी घोषणा की थी।  लांच होने के बाद सीएम हेल्पलाइन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …