Breaking News

100 घंटे के भीतर आंतकियों को दे दी गई मौत:पीएम मोदी

राजस्थान: लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद पीएम मोदी ने राजस्थान से कर दिया। टोंक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने मंच से एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि आतंकियों ने जो दर्द हमें दिया है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोंक और सवाई माधोपुर की धरती से सबसे पहले मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके पूरे परिवार को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी। ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे। हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं। यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है।

100 घंटे के भीतर दी मौत
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को जवानों ने 100 घंटे के भीतर मौत की नींद सूला दिया। पीएम ने कहार झे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक गुनहगार को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी असली जगह थी।

मारी लड़ाई मानवता के दुश्मनों के खिलाफ
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है। आम कश्मीरी भी आतंकवाद से मुक्ति चाहता है, लेकिन पहली सरकारों ने ऐसे बीज बोए की इनके सपने पूरे नहीं हुए। अगर उनके सपने कोई पूरा करेगा तो यही नया हिंदुस्तान करेगा। हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। मानवता के दुश्मनों के लिखाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है। कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है।

विपक्ष पर हमला
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक हिंदुस्तानी सेना के साथ है, लेकिन मुट्ठी भर लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहाए “ यह वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ। ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के।” पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फोन करके बधाई दी थी और कहा था कि हम बहुत लड़ चुके आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ें। जवाब में इमरान खान ने कहा कि मैं पठान का बच्चा हूं कभी झूठ नहीं बोलता आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक्त है।

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …