Breaking News

मुख्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश, कार्यालयों से मंत्रियों और नेताओं के फोटो हटाए जाएं

हिमाचल प्रदेश:  लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अब सियासी दलों ने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के साथ निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए  चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है. शिमला में सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने प्रेसवार्ता के जरिए चुनाव संबंधी जानकारियां दीं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कहा कि,  ‘चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्यालयों से नेताओं-मंत्रियों की फोटो हटा दी जाए और बोर्ड-होर्डिंग्स से भी नेताओं के फोटो हटाने को कहा है। नेताओं की घोषणाओं और शिलान्यास पर भी रोक लगा दी गई है। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सरकारी बेवसाइट से भी नेताओं और मंत्रियों के फोटो और उपलब्धियों का डाटा हटाना होगा’।

देवेश कुमार  ने हाल ही में शुरू हुए नए निर्माण कार्यों के अलावा जो काम शुरू होने वाले हैं, उनकी सूची चुनाव आयोग को देने के आदेश सभी जिलों के डीसी को दिए हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर अधिकतम 70 लाख रूपये खर्च कर सकेंगे।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …