Breaking News

दिल्ली की 3 जेलों से 117 मोबाइल फोन बरामद,5 जेल अधिकारियों सस्पेंड

  • दिल्ली के जेल से मोबाइल बरामद हुए

  • 5 जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया

  • तलाशी अभियान के दौरान 117 मोबाइल फोन बरामद किए गए

(दिल्ली डेस्क) दिल्ली के एक जेल से मोबाइल बरामद किए जाने की खबर है आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद हुआ है फोन बरामद होने के बाद यहां 5 जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है मामले पर जेल अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सभी जिलों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल कर्मचारियों की ओर से 117 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं इनमें से कुछ मोबाइल फोन सोनू दरियापुर और टिल्लू ताजपुरिया गैंगस्टर से जुड़े गुर्गों से बरामद किए गए हैं

कैदियों के पास से बरामद हुए 117 मोबाइल फोन, 5 जेल अधिकारियों पर गिरी गाज; उजागर हो रहे कनेक्शन

तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संजय बेनीवाल के उपाधीक्षक सहित 5 जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया है डीजी ने तिहाड़ रोहिणी और मंडोली जेल के सभी अधीक्षकों को निर्देश जारी किए थे कि महिला जिले को छोड़कर सभी 14 जेल में तलाशी ली जाए करीब 15 दिन तक विभिन्न जेलों में की गई छापेमारी के दौरान 117 मोबाइल बरामद हुए मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग में दो उपाधीक्षकों एक सहायक अधीक्षक एक प्रमुख वार्डर और एक अन्य वार्डर को निलंबित किया गया है

छवि

जेल अधिकारियों के अनुसार मंडोली जेल से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा धर्मेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक शनि चंद्र, प्रमुख वार्ड लोकेश धामा और बॉर्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया गया

Mandoli Jail Delhi

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में ही दिल्ली की मंडोली जेल में विशेष सतर्कता दल के छापे के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन और हाथ से बने चाकू की बरामदगी की ने सभी को चौंका दिया था वही तब इस जांच दल और तमिलनाडु विशेष पुलिस ने 104 कर्मियों ने छापेमारी की जिसके बाद आठ मोबाइल फोन और आठ चाकू बरामद हुए थे तब इन अनियमितताओं के लिए मुख्य पुलिस उपाधीक्षकों  और तीन मुख्य वार्डन समेत पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था

तब इस जांच दल के मुताबिक शौचालय के दरवाजे टाइलों के पीछे पानी की टंकी और बंद पड़ी पानी की पाइप लाइन जैसे स्थानों से मोबाइल फोन बरामद हुए थे मामले पर अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सभी कारागृह में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 117 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा कारागार महानिदेशक संजय बेनीवाल ने जेल में मोबाइल फोन भेजे जाने के खिलाफ व्यापक कार्यवाही के लिए कारागार मुख्यालय में विशेष सतर्कता दल का गठन किया है इस दल ने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के साथ मिलकर 18 दिसंबर को भी छापेमारी की थी

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …