Breaking News

आम आदमी पार्टी को लगा झटका, 3 पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी

  •  जोरों पर MCD की चुनावी सरगर्मी

  • आम आदमी पार्टी को लगा झटका

  • 3 पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी

  • बीजेपी में शामिल हुए नेता

दिल्ली डेस्क:- दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। इन चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप से 3 पूर्व विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। और बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली कैंट से आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह (Surender Singh), त्रिलोकपुरी (Trilokpuri ) से पूर्व विधायक राजू धींगान (Raju Dhingan) और गोकलपुर (Gokalpur) से पूर्व विधायक चौधरी फतेह सिंह (Chaudhary Fateh Singh) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:-जेल से बाहर आ सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू , 34 साल पुराने केस में सजा काट रहे हैं सिद्धू

संबित पात्रा ने दिलाई सदस्यता

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में ये तीनों पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी की ओर से बताया गया कि तीन लोग आम आदमी पार्टी से बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।दो बार के आप के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के अलावा राजू धींगान और चौधरी फतेह सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का ऐलान

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने ऐलान किया कि आप के तीन पूर्व विधायक ने बीजेपी का दामन थामा है। आदेश गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन से प्रभावित हो कर इन तीनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।सभी का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत है”।

2015 में जीते थे सुरेंद्र सिंह

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह को 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली कैंट सीट से उतारा था।इस चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की।हालांकि, 2020 के विधानसभा में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया। सुरेंद्र सिंह जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है।

ये भी पढ़ें:-धर्म बिना आध्यात्म के संभव नहीं है,आराधना महोत्सव में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन

About Mansi Sahu

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …