मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष
खड़गे ने थरूर को भारी मतों से हराया
24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न
कांग्रेस (Congress) को अपना नया कमांडर मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Congress President) चुने गए हैं। 80 साल के खड़गे ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भारी मतों से हरा दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में 7,897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर के हिस्से 1,072 वोट आएं। पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में कुल 9,497 वोट पड़े थे। चुनाव में गांधी परिवार (Gandhi Family) का कोई सदस्य शामिल नहीं था।
ये भी पढ़े : गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्या सुन अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष
24 साल बाद कांग्रेस पार्टी की कमान गैर गांधी (Non Gandhi) के हाथ में गई है। इससे पहले सीताराम केसरी (Sitaram Kesri) कांग्रेस के गैर गांधी अध्यक्ष थें। खड़गे की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय (Congress Party Office) के बाहर कार्यकर्ताओं (Congress Worker) में भारी उत्साह देखा जा रहा है। खड़गे के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। जीत के बाद खड़गे से मिलने सचिन पायलट (Sachin Pilot), समेत कई बड़े नेता खड़गे से मिलने पहुंचे। खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने भी उन्हें ट्वीट कर जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है। मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं।
ये भी पढ़े : गाजियाबाद में दो दिनों तक 5 युवकों ने किया गैंगरेप, युवती के प्राइवेट पार्ट में घुसाई रॉड
खड़गे का राजनीतिक करियर
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। 80 साल के खड़गे कई दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं। खड़गे 1969 से कांग्रेस के साथ हैं। खड़गे को गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। खड़गे पेशे से वकील रह चुके हैं। 1972 में पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे चुनकर विधानसभा गए। तब से 2009 तक वो कुल 9 बार विधायक रहे। 2005 में खड़गे को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में नेता विपक्ष भी रहे हैं।