Breaking News

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 आज

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 आज

  • जानें कब और कैसे देखें मैच

  • क्या कहती है पिच रिपोर्ट

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में होगा। मुकाबले को लेकर दोनों टीमें ही तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालते नजर आएंगे। वहीं कीवी टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) करेंगे। दरअसल केन विलियम्सन इस बार न्यूजीलैंड के भारत दौरे का हिस्सा नहीं हैं।

झारखंड की यह पिच बॉलर्स के लिए काफी बेस्ट है, खासकर स्पिनरों के लिए यह पिच काफी फायदेमंद साबित होगी क्योंकि यहां बॉलर्स को काफी ग्रिप और टर्न मिलती है। ऐसे में पहले टी20 मुकाबले में भी कुछ इसी तरह की पिच रहने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि रांची की इस पिच पर 3 बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। वहीं इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम के लिए यहां बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल भरा होता है। रांची की इस फील्ड पर कुल 3 मैच में 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। दरअसल यहां ड्यू फैक्टर भी काफी काम करता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा।क्रिकेट फैंस भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकेंगे। बता दें स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच आप देख सकते हैं।

भारत और न्यूज़ीलैंड मैच लाइव-स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

कैसी होगी दोनों टीमों की स्क्वायड

टीम इंडिया स्क्वायड

हार्दिक पांड्या (c), सूर्यकुमार यादव (vc), ईशान किशन (wk), पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

न्यूजीलैंड टीम स्क्वायड

मिचेल सेंटनर (c), डेवोन कॉनवे (vc), डेन क्लीवर (wk), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले , ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

About Ragini Sinha

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …