Breaking News

आज से चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर आएंगी ममता बनर्जी, पीएम मोदी और सोनिया गांधी से मुलाकात की संभावना

  • आज ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आएंगी दिल्ली 

  • 8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगी ममता बनर्जी

  • पार्टी सांसदों से मिलेंगी बनर्जी

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली आएंगी। वह आज से 8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर पशु तस्करी के मामले में टीएमसी के नेता लगातार सीबीआई और ईडी की रडार पर हैं।

If guilty, must be punished': Mamata after minister held in school jobs scam | Latest News India - Hindustan Times

वहीं, ममता बनर्जी दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। ममता बनर्जी गुरुवार को पार्टी के सभी सांसदों से मुलाकात करेंगी जबकि शुक्रवार को वह अन्य दलों के नेताओं से मिलेंगी। वह शनिवार को तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगी। बनर्जी के दिल्ली दौरे का प्राथमिक उद्देश्य 7 जुलाई को नीति आयोग की होने वाली बैठक में हिस्सा लेना है।

BJP trying to create armed cadre base through 'Agnipath' scheme, alleges Mamata | Latest News India - Hindustan Times

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक लेकर ममता बनर्जी पिछली बार दिल्ली गई थीं। उस दौरान विपक्षी दल के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन फिर उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के चयन में तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई थी। तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव के मतदान से खुद को अलग रखने का ऐलान किया है।

Trinamul Congress (TMC) - MLAs' plea to Mamata not to take in deserter - Telegraph India

शुक्रवार को सेंट्रल हॉल में पार्टी सांसदों से मिलेंगी सीएम
कोलकाता में आज मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ है। बाबुल सुप्रियो सहित कुल 8 नये चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं, ममता बनर्जी का दिल्ली दौरे के चार से पांच दिनों पर है। इस दौरान ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी व्यस्त रहने की संभावना है। उनके शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल जाने की संभावना है। पिछली बार वह COVID प्रतिबंधों के कारण नहीं जा सकी थीं। सेंट्रल हॉल में ममता बनर्जी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करेंगी। वह एक दिन सभी मौजूदा दोनों सदनों के सांसदों से मुलाकात करेंगी।

Didi to rejig cabinet, add 7 new districts in Bengal after Partha's education scam gets exposed - India News

पीएम मोदी से लेकर सोनिया से मुलाकात की संभावना
ममता बनर्जी के दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात की संभावना है। ममता बनर्जी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं। ममता उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल जान चाहती हैं। हाल ही में उन्हें COVID के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …