यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। राज्य में चुनाव आयोग कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए है। एक और मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव आज लखनऊ में विजय यात्रा निकाल रहे है। आम आदमी सुप्रीमों अरविंद केेजरीवाल भी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
पीएम मोदी शहीदों को भी देंगे श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेशमें होने वाले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सरधना के सलवा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और इसके बाद वह एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शिलान्यास करने से पहले इससे पहले वे औघड़नाथ मंदिर और शहीद मड़क में 1857 के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे।
पीएम मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित
यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी राज्य में कई दौरे कर चुके हैं और कई योजनाओं का उद्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं। वहीं आज पीएम मोदी वेस्ट यूपी आएंगे और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी शहीद स्मारक पहुंचेंगे और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और यहां पर स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का जायजा लेंगे। यहां से पीएम मोदी सेना के हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से खतौली हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां पर वह मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने सलवा पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां पर भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।