Breaking News

दिल्ली शराब घोटाला मामले में TRC एमएलसी कविता ने CBI से मिलने की मांगी दूसरी तारीख, ‘व्यस्त होना’ बताईं वजह

हैदराबाद। टीआरएस एमएलसी के.कविता ने सोमवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से 10 दिसंबर के बाद उनसे पूछचाछ करने का समय देने का आग्रह किया है। सीबीआई ने कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में 06 दिसंबर को सुबह 11 बजे पहुंचने के लिए नोटिस जारी किया था। श्री राघवेंद्र वत्स,शाखा प्रमुख व डीआईजी सीबीआई एसीबी,दिल्ली को आज लिखे एक पत्र में,तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा कि मेरे व्यस्त कार्यक्रम के कारण आपके प्रस्ताव के अनुसार 06 दिसंबर 2022 को मिलने की स्थिति में नहीं हूं। मैं इस महीने की 11, 12, 14 या 15 तारीख को आपसे मिल सकती हूं। आपके हैदराबाद दफ्तर में या मेरे आवास पर जो भी आपके लिए सुविधाजनक हो, कृपया जल्द से जल्द इसकी पुष्टि करें।

ये भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता

कविता ने यह भी कहा कि मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में पूरा सहयोग करूंगी। मैं जांच में सहयोग करने के लिए उपरोक्त में से किसी भी दिन आपसे मिलूंगी। सीबीआई ने शुक्रवार शाम सुश्री कविता को ई-मेल के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए कहा कि हम आपकी सुविधा के अनुसार हैदराबाद या दिल्ली में आपके आवास पर पुछताछ के लिए आपके पास आ रहे हैं,लेकिन उन्होंने सीबीआई को सूचित किया कि वह अपने हैदराबाद आवास पर उनके अधिकारियों से मिलेंगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम के कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था और 30 नवंबर को अदालत में रिमांड रिपोर्ट पेश की थी, जिसके बाद कविता को सीबीआई ने नोटिस जारी किया है। श्री राघवेंद्र वत्स को लिखे पत्र में टीआरएस एमएलसी ने कहा कि मुझे आपका ई-मेल प्राप्त हुआ,जिसमें लिखा गया है कि एफआईआर के साथ-साथ शिकायत की प्रति वेबसाइट पर उपलब्ध है। मैंने एफआईआऱ,आरोपी व्यक्तियों की सूची और 22.07.2022 की शिकायत को ध्यान से पढ़ा है और यह बताना चाहती हूं कि मेरा नाम किसी भी रूप में इसमें शामिल नहीं है।

कविता ने शनिवार को नई दिल्ली में सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार शाही को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उनसे गृह मंत्रालय द्वारा उनके खिलाफ दर्ज शिकायत और दिल्ली शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए जारी प्राथमिकी की प्रतियां देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि अनुरोध किए गए दस्तावेज उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं,जिन्हें वह पढ़ सके और उचित समय में उसका उचित जवाब दे सके। कविता ने कहा कि दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद हैदराबाद में सीबीआई अधिकारियों के साथ उनकी मुलाकात का दिन तय किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:-सदस्यों के समर्थन के बिना निर्णायक G-20 संभव नहीं : अमिताभ कांत

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …