गैंगस्टर अशरफ का नौकर करोड़ों का मालिक
माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति होने की आशंका
आईजी ने मामले में जांच के दिए निर्देश
प्रयागराज: सूबे की योगी सरकार माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को पूरी तरीके से खत्म करने में जुटी है। तो वहीं माफिया अतीक अहमद के गुर्गे के नौकर को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। माफिया अतीक के गुर्गे असरफ के नौकर सूरज पाल के पास करोड़ों की संपत्ति का मामला सामने आया है। सूरज पाल माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गैंगस्टर अशरफ का नौकर है, वह उसकी जमीनों की देखभाल करता है। लेकिन सूरज पाल करोड़ों की जमीन का मालिक भी है। दस्तावेजों के मुताबिक सूरज पाल के नाम पर करीब दस करोड़ से अधिक की संपत्ति है। जो पिछले आठ सालों में बनाई गई है। आशंका है की यह माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नोएडा के सेक्टर 21 में हुआ बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत
माफिया अतीक अहमद ने इस संपत्ति को अपने गुर्गे अशरफ के नौकर सूरज पाल के नाम पर करा दिया हो, ताकि प्रशासन और अधिकारियों की इस संपत्ति पर नजर न पड़े। दस्तावेजों के मुताबिक यह संपत्ति सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले झलवा, खेलगांव और कटहुला इलाके में हैं। फिलहाल माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गैंगेस्टर अशरफ के नौकर की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होने के बाद अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। माफिया अतीक अहमद के गुर्गे अशरफ का नौकर सूरज पाल मूलतः प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव शाहापुर का रहने वाला है।
बीपीएल कार्ड धारक सूरज पाल सौ बीघे से अधिक की जमीनों का मालिक है। प्रयागराज के झलवा, खेलगांव और कटहुला जैसे इलाकों में ये जमीनें हैं। इन जमीनों की रजिस्ट्री पिछले आठ सालों में कराई गईं हैं। दस्तावेजों के मुताबिक दस करोड़ से अधिक कीमत है। खुद को माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गैंगस्टर अशरफ का नौकर बताने वाले सूरज पाल के पास अचानक पिछले आठ सालों में इतनी संपत्ति कहां से आई यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। लेकिन इस बात की पूरी आशंका है कि यह माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति हो सकती है। गैंगस्टर अशरफ की अगर बात करें तो वह माफिया अतीक अहमद के साथ कई मुकदमों में सह अभियुक्त है। धूमनगंज थाने में गैंगेस्टर के तहत भी मुकदमा दर्ज है।
अशरफ का लंबा अपराधिक इतिहास है। शहर के अलग अलग थानों में बीस से ज्यादा अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें हत्या, फिरौती, धोखाधड़ी, जबरन जमीनों पर कब्जा समेत अन्य गंभीर आरोप हैं। अशरफ बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के अभियुक्त कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गुलफूल प्रधान का दामाद भी है। लंबे समय तक माफिया अतीक अहमद गिरोह के लिए अशरफ ने काम भी किया है। हालांकि मौजूदा समय में वह माफिया अतीक अहमद से दूरी बनाया हुआ है। लेकिन जानकार बताते हैं कि माफिया अतीक अहमद से गैंगस्टर अशरफ की दूरी बनाने की बात सिर्फ दिखावा है। आज भी वह अतीक अहमद गिरोह के लिए ही काम कर रहा है। माफिया अतीक की बेनामी संपत्तियों पर आज भी अशरफ काम कर रहा है। सरकार और प्रशासन की नजरों से बचने के लिए उसने अतीक पर मुकदमे दर्ज कराए हैं।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: West Bengal: सिंगापुर से कोलकाता आए भारतीय नागरिक से एयरपोर्ट पर पकड़ा 56 लाख का सोना