Breaking News

Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में लगाया गया ‘वीकेंड कर्फ्यू’

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर बढ़ रही है
  • दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा
  • डीडीएमए की मीटिंग में  लिया फैसला

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर बढ़ रही है। ऐसा में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। देश की राजधानी में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। साथ ही कई पाबंदियां भी लगी हुई हैं और येलो अलर्ट जारी है। कोरोना से पैदा हुए हालात पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की मीटिंग में इस संबंध में फैसला हुआ। वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के साथ ही हर शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक दिल्ली में कर्फ्यू लगेगा।

 

 

डीडीएमए की बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, ‘ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11000 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं। केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।’

दिल्ली में संक्रमण दर  लगातार बढ़ रही

बता दें कि राजधानी में सोमवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए, जो रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। दिल्ली में संक्रमण दर अब बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई है। ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में भी दिल्ली में देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …