Breaking News

केंद्रीय वित्त मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, दूसरे मुल्कों को भेज रहा था सीक्रेट डेटा

  • कर्मचारी पैसों के बदले में दूसरे मुल्कों को भेज रहा था सीक्रेट डेटा

  • कर्मचारी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है

  • ऑफिसियल सेक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पैसों के बदले में दूसरे देशों को वित्त मंत्रालय से जुड़ी अहम जानकारी दे रहा था। डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे कांट्रेक्चुएल कर्मचारी सुमित को पैसे के बदले जासूसी गतिविधियों और विदेशों को संवेदनशील डेटा प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश में ‘जनजातीय गौरव यात्रा’ के बाद, अब ‘विकास यात्रा’ निकालेगी शिवराज सरकार

सुमित के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इसे बजट से पहले जासूसी का संदेह जताया जा रहा है। काम के दौरान उसने खुद को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किया और पैसों के बदले वो सीक्रेट जानकारी दूसरे मुल्कों को दीं जो भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील रहीं।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सुमित के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक इसी फोन से वह जासूसी को अंजाम दे रहा था। इस केस में ऑफिसियल सेक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस भी विस्तृत जांच के बाद ही बयान जारी करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:-पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका!सिद्धू के करीबी मनप्रीत बादल ने दिया इस्तीफा ,बीजेपी में हुए शामिल

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …