Breaking News

COP 28 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन में देखने को मिलेंगे और UAE के दौरे पर 30 नवंबर को रवाना होंगे

रायटर,नई दिल्ली। इस बार विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में किया जाएगा। शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 28वें सीओपी में हिस्सा लेने के लिए यूएई भी जाएंगे।

रायटर समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे. 28वां सीओपी सम्मेलन इस सप्ताह दुबई में शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी दो दिनों के लिए यूएई का दौरा करेंगे

सरकार ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. जलवायु परिवर्तन एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।  भारत की अध्यक्षता में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों को COP-28 आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा ।

जी20 शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर सहमति बनी थी

आपको  बता दे की  भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं ने ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने पर सहमति व्यक्त की थी। हालाँकि, इसमें प्रमुख जलवायु लक्ष्य निर्धारित नहीं किए हैं, कोयले और बिजली के लिए भी नहीं।

 

 

About admin

Check Also

jila hospital ballia

बलिया में गर्मी का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

​मौत हो रही हैं, सीएमओ को पता ही नहीं सोशल मीडिया पर खबर वॉयरल होने …