Breaking News
jila hospital ballia

बलिया में गर्मी का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

  • ​मौत हो रही हैं, सीएमओ को पता ही नहीं

  • सोशल मीडिया पर खबर वॉयरल होने पर जागा प्रशासन

  • अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

  • सीएमएस दिवाकर सिंह का तबादला कर किया गया डैमेज कंट्रोल

Up desk: यूपी के बलिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। भीषण गर्मी में बीते 3 दिनों के बीच 5 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। हर रोज यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन इन मौत से बिल्कुल अनभिज्ञ रहा, लेकिन जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वॉयरल हुई जिले से लेकर प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों की बैचैनी बढ़ गई। डैमेज कंट्रोल करने के लिए जिला चिकित्सालय के सीएमएस दिवाकर सिंह का आजमगढ़ में तबादला कर दिया गया।

14 जून से जारी हुआ मौत का सिलसिला

14 जून से जिला अस्पताल में मौत का सिलसिला अचानक बढ़ गया। जिला अस्पताल में जहां मौत का औसत चार से पांच था, वहीं 14 जून से यह औसत एक दर्जन मौते तक पहुंच गया। गौर करने के ​वाली बात यह भी है कि बहुत से मरीजों को मौत होने के बाद जिला अस्पताल लाया जा रहा है, जहां डॉक्टर जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दे रहे हैं। ऐसे में इन मरीजों का रिकार्ड अस्पताल प्रशासन अपने पास नहीं रखता।

जिला अस्पताल में मृत होने पर लाए जाने वाले मरीजों के मौत के आंकड़ों को भी शामिल कर लिया जाए तो अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

सीएमएस ने बताया था 25 मौत हुई

जिला अस्पताल में अचानक मौत का आंकड़ा बढ़ गया। इसको लेकर अस्पताल के सीएमएस दिवाकर सिंह से शुक्रवार को पूरी जानकारी ली गई। जिस पर उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में हिट वेव से 25 लोगों के मौत हुई है। साथ ही उन्होंने हिट वेव से बचाव व प्राथमिक उपचार के बारें में भी बताया।

इन मौंत से सीएमओ रहे अनजान

हद तो यह हुई कि सीएमओ जयंत कुमार को इस आपदा की जानकारी ही नहीं थी। यह बात उन्होंने खुद स्वीकार की। ​सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए सीएमओ जयंत कुमार के वीडियो में इस बात को देखा व सूनाद जा सकता है।

डीएम की जांच के बाद शासन ने किया डैमेज कंट्रोल

इतनी अधिक संख्या में लोगों के मौत की खबर जैसे ही मीडिया में चली, जिला व प्रदेश स्तर पर अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई। आनन फानन में डीएम रविंद्र कुमार ने शनिवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया। इसके बाद दोपहर होते होते जिला अस्पताल के सीएमएस ​दिवाकर सिंह का तबादला भी कर दिया गया। उन्हें आजमगढ़ मंडल का संयुक्त निदेशक बना कर भेजा गया है। फिलहाल जिला अस्पताल का चार्ज डॉ बीके सिंह को ​दिया गया है।

हालांकि जांच के दौरान डीएम रविंद्र कुमार ने इस पूरे वाक्या का ठिकरा सीएमएस दिवाकर सिंह पर यह कहकर फोड़ दिया कि मौत के कारणों को भी मीडिया से सांझा करना चाहिए, सभी मौत का कारण हीट वेव है यह कहना ठीक नहीं होगा।

अलर्ट मोड में जिला अस्पताल

मौजूदा समय में हीटवेव के कहर को लेकर अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों को कोई कमी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने यह भी बताया कि हर वार्ड में कूलर और पंखे के साथ पीने के पानी की पूरी व्यवस्था करा दी गई है।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …