बलिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने योग दिवस की शुरुआत की
वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में योगाभ्यास किया
Up Desk। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने महर्षि पतंजलि के चित्र पर दीप जलाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की है। उन्होंने अन्य लोगों के साथ वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योग के सभी तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। योग के उपरांत परिवहन मंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि योग तन, मन और मस्तिष्क तीनों को जोड़ता है। योग से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग एक आसान आसन है जिसके माध्यम से हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है। इसका लाभ वही समझ सकता है जो योग करता है। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में भी नौवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नीरज शेखर, माननीय सांसद, राज्यसभा ने कहा कि योग से जटिल एवं असाध्य बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है।
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नित्यचर्या में 45 मिनट योगाभ्यास के लिए देना चाहिए। इससे शरीर एवं मन स्वस्थ, सजग एवं सतर्क रहते हैं। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि योग के विभिन्न आयाम हैं। योग शब्द का सामान्य अर्थ जोड़ना है।