Breaking News

यूपी के बलिया में भीषण गर्मी, लू से 54 मौत

  • बलिया में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी

  • 72 घंटे में 54 लोगों की मौत

  • सिर्फ 15 जून को 23 की गई जान

Up Desk: यूपी के बलिया में तेज तापमान और लू का कहर जिंदगी के लिए खतरा बना हुआ है. बीते तीन दिनों में 54 लोगों ने दम तोड़ दिया. तबीयत खराब होने के बाद इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतनी ज्यादा मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. मौतों की वजह क्या रही, इसके लिए एक जांच टीम लखनऊ से बलिया पहुंच रही है, जो पूरे मामले की जांच-पड़ताल करेगी.

 बलिया में 15 जून को 23, 16 जून 20 और 17 जून को 11 लोगों की मौत हुई. इन मौतों की वजह है या परोक्ष तौर पर प्रचंड गर्मी बताई जा रही है. बलिया में सबसे ज्यादा तापमान 16 जून को 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. पूरे प्रदेश के साथ बलिया में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है.

इस पूरे मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ‘बलिया में हुई घटना को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है। जिसे सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि निदेशक स्तर के दो वरिष्ठ चिकित्सकों को मौके पर भेजा गया है। वे सरकार को रिपोर्ट पेश करेंगे। सीएमएस (बलिया जिला अस्पताल) द्वारा लापरवाह बयान दिया गया था। इसलिए उनको तत्काल उनके पद से हटा दिया गया है।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …