Breaking News
dm jila hospital

दर्जनों मौते हो गई लेकिन अस्पताल के स्टोर रूम में धूल फांकते रहे एसी और पंखे

  • बलिया में अनजान बीमारी से अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत

  • प्रशासन और शासन के अनुसार हिटवेव से मौत के नहीं हैं सबुत

  • 14 जून से 20 जून तक दर्जनों लोगों ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

  • डीएम की जांच में हुआ खुलासा, स्टोर रूम में धूल फांक रहे हैं एसी औ पंखे

  • अस्पताल परिसर में नहीं रखा जा रहा है साफ सफाई का ध्यान

 

यूपी न्यूज: बलिया के जिला अस्पताल मैं जैसे जैसे मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया, वैसे वैसे बदइंतजामी की पोल भी खुलती गई। मंगलवार को एक बार फिर जिला अस्पताल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। डीएम रविंद्र कुमार ने जिला चिकित्सालय के स्टोर रूम का औचक निरीक्षण किया। डीएम सहित अधिकारी स्टोर रूम के भीतर गए तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए। एक तरफ अस्पताल के वार्डों में मरीज गर्मी से बेहाल हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ इस स्टोर रूम में पता कितने महीनों या फिर वर्षों से एसी और पंखे धूल फांकते नजर आए।

इस नजारे को देखकर डीएम साहब भड़ गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि 15 एयर कंडीशर और इतनी संख्या में स्ट्रेचर क्यों यहाँ पड़े हैं। अब तक क्यों नही लगा ए.सी.? गर्मी में नहीं लगेगा तो क्या जाड़े में लगेगा? डीएम साहब ने अस्पताल के कर्मचारी और स्टोर इंजार्ज रमेश प्रसाद के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया।

ballia dist hospital

स्टोर रूम की जांच के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने अस्पताल की साफ सफाई में हो रही लापरवाही पर भड़क गए। करीब 11 बजे डीएम अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे। इतना लेट सफाई करते देख हुए डीएम साहब नाराज हो गए। वहीं मौके पर ही सफाई करने वाले ठेकेदार को फ़ोन लगा कर लताड़ लगाते हुए कहा कि तुम्हारा ठेका तो निरस्त होगा साथ ही तुम्हारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराऊंगा।

dm ravindra kumar in ballia dist hospital

शायद यह पहली बार है कि बलिया में किसी डीएम ने अपने 2 महीने के कार्यकाल में ही जिला अस्पताल का करीब एक दर्जन बार दौरा कर निरीक्षण किया हो। निश्चित तौर पर इसका असर भी दिख रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि जिला अस्पताल के दिन अब सुधरने वाले हैं।

dm ravindra kumar in ballia dist hospital

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …