Breaking News

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटर UP से गिरफ्तार,जयपुर में ‘जी क्लब’ पर की थी अंधाधुंध फायरिंग

  • जयपुर में ‘जी क्लब’ पर की थी अंधाधुंध फायरिंग

  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटर UP से गिरफ्तार

  • 1 करोड़ की मांगी गई रंगदारी

(नेशनल डेस्क) राजधानी जयपुर के जी क्लब में 28 जनवरी की रात अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक आगरा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर्स को धर दबोच लिया है. पुलिस ने जयपुर के कुछ बदमाशों से इस फायरिंग के संबंध में जरूर पूछताछ की है। इसमें सामने आया कि फायरिंग करने वाले इन बदमाशों ने सुबह से ही जी क्लब की रेकी करनी शुरू कर दी थी। बदमाश जानते थे कि देर रात फायरिंग करना ठीक रहेगा। सुबह क्लब के आसपास भीड़ कम होती है। रात के समय क्लब में लोग अधिक होते हैं। इस समय फायरिंग की जाएगी तो दहशत ज्यादा होगी।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग

आगरा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि  28 जनवरी 2023 को राजस्थान के जयपुर सिटी  जिले में नामी-गिरामी होटल “ G Club Hotel” और ” Days” के मालिक अक्षय गुरनानी निवासी आदर्श नगर फंटियर कालोनी जयपुर को व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल करके 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर अक्षय गुरनानी जब 28 जनवरी की रात 11:50 बजे पर होटल रेडिसन ब्लू से निकलकर अपने होटल ” Days” में जा रहे थे, तो कुछ बदमाशों ने अक्षय गुरनानी और उनके होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस सम्बन्ध में थाना जवाहर सर्किल पर मुकदमा संख्या 80/2023 धारा 307/384/386/506 IPC और 3/25/6/27 आर्म्स एक्ट में रजिस्टर्ड किया गया।

क्लब की रेकी करते हुए कैमरे में कैद हुए बदमाश। 28 जनवरी की रात करीब 12 बजे जवाहर सर्किल स्थित इस क्लब में जमकर फायरिंग हुई थी।

वहीं बदमाशों ने अपने हथियार किसी दोस्त के पास छिपाना बताया है. अब जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और जवाहर सर्किल थाना पुलिस बदमाशों को आगरा से लेकर मंगलवार को जयपुर पहुंचेगी. इसके साथ ही बदमाशों के हथियार छुपाने वाले दोस्त भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा पर भी पुलिस ने दबिश की जहां उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी लेकिन कुछ समय बाद आगरा पुलिस भूपेन्द्र को भी पकड़ लिया.

पुलिस को भूपेन्द्र के पास 3 इंडियन मेड पिस्टल 6 मैगजीन और 7 कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल शुरूआती पूछताछ में पुलिस का कहना है कि बदनाशों के पास मिले कारतूस वहीं है जो जी क्लब पर फायरिंग में इस्तेमाल हुए थे.

दरअसल शनिवार को जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली थी और अगले दिन रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि “राम-राम, जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है..यह मैंने ऋतिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा.”

बता दें कि रितिक बॉक्सर जयपुर पुलिस की रडार में आया हुआ पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या की कोशिश और वसूली के कई मामले दर्ज हैं. वहीं बताया गया कि शनिवार को एक साथ 19 राउंड फायर करने की घटना जयपुर पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है इस तरह से फायरिंग लोगों ने कभी नहीं देखी थी.

जी क्लब में फायरिंग की वारदात के बाद जयपुर कमिश्नरेट की साइबर सेल और टेक्निकल टीम की मदद से बदमाशों के जयपुर में रुकने के ठिकानों पर काम कर रही है। ये बदमाश 28 जनवरी सुबह जयपुर पहुंच गए थे। फिर एक होटल लिया। इसके बाद इन बदमाशों ने जी क्लब की रेकी की। बदमाश जयपुर में कुछ अपराधियों से मिले भी थे।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …