Breaking News

Jharkhand: पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई 19 वर्षीय युवती की मौत, आरोपी गिरफ्तार, सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन

  • पेट्रोल छिड़ककर जलाई गई 19 वर्षीय युवती की मौत

  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

  • सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन

नेशनल डेस्क: झारखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला दुमका जिले का है 23 अगस्त को उसके पड़ोस में रहने वाले शाहरुख ने 19 वर्षीया छात्रा अंकिता को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में युवती को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। वारदात के विरोध में तमाम हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गए हैं।

Dumka : एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जलाया,  स्थिति गंभीर - InsiderLive.in: Get Latest News, India News, Breaking News  ...

बता दें कि 23 अगस्त की सुबह मुस्लिम युवक शाहरूख ने व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता सिंह पर देर रात सोते समय खिड़की पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। इस घटना में युवती 90 प्रतिशत जल गई थी। बता दें कि आरोपी शाहरूख और मृतका अंकिता दोनों एक ही मोहल्ल के हैं।

घटना में युवती 90 फीसदी झुलस गयी थी: SP

दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि इस घटना में युवती 90 फीसदी झुलस गयी थी। इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवती अंकिता का शव दुमका लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवती के जेरुवाडीह मोहल्ले स्थित घर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

दुमका : एकतरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बना वहशी, युवती पर पेट्रोल छिड़ककर  लगा दी आग | Dumka: In unilateral love, a mad lover became a savage,  sprinkling petrol on the girl

बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा

बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया और हेमंत सरकार पर हमला बोल दिया। इस पूरे मामले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता रघुवर दास भी सामने आए और हेमंत सोरेन को घेरते हुए अलग रंग देने की कोशिश की।

मामले पर गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट
इस मामले पर गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है, “काश दुमका की बेटी अंकिता को हमलोग शाहरुख़ जैसे दरिंदे से बचा पाते।” सांसद ने आगे दुमका के पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका पर सवाल उठाते हुए लिखा है, “मुस्लिम पदाधिकारी नूर मुस्तफ़ा का अपराधी का साथ देना देश के लिए घातक। संथालपरगना अपनी बेटी की हत्या के बाद उद्वेलित है।”

Jharkhand Girl Burnt in One Sided Love in Dumka Died in RIMS | झारखंडः  एकतरफा प्यार में जलाई गई छात्रा ने रांची में तोड़ा दम, खिड़की से पेट्रोल  छिड़ककर युवक ने लगाई

क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव
घटना के बाद से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव व्यापत है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दुमका बाजार को बंद करने का ऐलान किया है। बीजेपी महिला मोर्चा ने आरोपी शाहरूख का टिन बाजार चौक पर पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस जघन्य वारदात के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।

वहीं पुलिस ने बताया कि शाहरूख पिछले कुछ वक्त से अंकिता को परेशान कर रहा है। अंकिता ने जब उससे प्रेम – संबंध बनाने से मना कर दिया तो उसने उसे जिंदा जला दिया। आरोपी शाहरूख को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …