जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन
जानें पंचांग के पांच अंग तिथि
आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Aaj ka Punchang 14 Oct 2022: आज 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार है. आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज मां लक्ष्मी जी की पूजा तो उनकी कृपा से सुख, सौभाग्य, धन आदि में वृद्धि होगी. गणेश जी की पूजा करने से अशुभ, संकट, दुर्भाग्य आदि जैसी नकारात्मकता दूर होती है. घर में उनकी उपस्थिति मात्र से ही वास्तु दोष दूर होता है. गणेश मंत्रों के जाप से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मनोरथ सिद्ध होते हैं. आज आप पूजा के समय गणेश चालीसा, गणपति स्तोत्र आदि का पाठ करें, इससे गणपति बप्पा प्रसन्न होंगे. आज पूजा के समय गणेश जी को गेंदे का फूल या कोई लाल फूल अर्पित करें. उनके मस्तक पर सिंदूर और दूर्वा अर्पित करें. गन्ना, बूंदी के लड्डू यामोदक का भोग लगाएं. ये सभी वस्तुएं उनको प्रिय हैं.
14 अक्टूबर 2022 का पंचांग
- आज की तिथि – कार्तिक कृष्णपक्ष तृतीया
- आज का करण – वणिज
- आज का नक्षत्र – भरणी
- आज का योग – वज्रआज का पक्ष – कृष्ण
- आज का वार – शुक्रवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय – 06:34:00 AM
- सूर्यास्त – 06:17:00 PM
- चन्द्रोदय – 19:30:59
- चन्द्रास्त – 08:30:00
- चन्द्र राशि– मेष
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 11:35:28मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत – कार्तिकशुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय
- दुष्टमुहूर्त– 11:44:20 से 12:30:41 तक
- कुलिक– 11:44:20 से 12:30:41 तक
- कंटक– 16:22:31 से 17:08:53 तक
- राहु काल– 12:25 से 13:53 तक
- कालवेला/अर्द्धयाम– 07:06:08 से 07:52:30 तक
- यमघण्ट– 08:38:52 से 09:25:14 तक
- यमगण्ड– 07:46:43 से 09:13:38 तक
- गुलिक काल– 13:53 से 15:21 तक