भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में चौथा दिन,
यात्रा के दौरान युवक ने खुद को आग लगाया,
कांग्रेस की नीतियों को लेकर नाराज,
(कोटा) भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में चौथा दिन है कोटा में चल रही यात्रा में आज एक युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड का प्रयास किया हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया,जहां एक भाजपा युवक ने यात्रा के दौरान ही खुद को आग लगाकर आत्म दाह करने का प्रयास किया हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी वर्दी उतारकर आग बुझा दी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस की नीतियों को लेकर नाराज चल रहा था जिसके चलते युवक ने आत्मदाह करने का कदम उठाया था
इससे पहले कोटा में भारी भीड़ के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति नजर आयीं,राहुल की सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास पहुंचे ,राहुल गांधी कोचिंग जा रहे हैं स्टूडेंट से भी मिले उन्होंने कहा कि आप देश के भविष्य है…. लव यू…..
मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा के कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर के पास पहुंचने पर राजीव गांधी नगर में राहुल गांधी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाने वाले ही थे कि इसी दौरान कुलदीप नाम के युवक नें हाथ में माचिस लेकर और नारे लगाते हुए भीड़ में घुस गया। इस दौरान उसने खुद को आग भी लगा ली थी। डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि वे पुलिस की रस्सा टीम के साथ आगे चल रहे थे। इसी दौरान पीछे युवक ने आग लगा ली। यह देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी व लोग युवक को पकड़कर साइड में ले गए। शोर और हंगामा देख डीएसपी अंकित जैन को लगा कि कोई झगड़ा हुआ है और वह दौड़ कर वहां पहुंचे। उन्होंने देखा तो युवक के कपड़ों पर आग थी।
पुलिसकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच अचानक आग की लपटें बढ़ गईं। तुरंत यूनिफॉर्म की शर्ट उतारी और आग बुझाई। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा लिया गया। राहुल गांधी के वहां पहुंचने से पहले कुलदीप को वहां से हटा दिया गया था।