Breaking News

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा Rahul Gandhi का ये नया Video, आप भी देखें

  • Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
  • वीडियो के जरिए PM MODI पर निशाना साधा
  • अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालत और अलग-अलग पहलुओं पर की बात

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi मोदी सरकार को घेरने को कोई भी मौका नहीं छोड़ते। बीते कल उन्होंने मन की बात को लेकर PM MODI पर जुबानी हमला बोला था। वहीं आज यानि सोमवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालत और अलग-अलग पहलुओं पर बात की।

वीडियो में Rahul Gandhi कह रहे हैं, ‘जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी। भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं.’ वीडियो में कह रहे हैं, ‘ बीजेपी की सरकार ने असंगठित व्यवस्था पर आक्रमण किया है। आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. 2008 में पूरी दुनिया में जबरदस्त आर्थिक मंदी आई। अमेरिका, जापान, चीन में कंपनियां बंद हो गईं और बैंक कंगाल हो गए। अमेरिका में तो कंपनियों के बंद होने की लाइन लग। मंदी का यूरोप में असर हुआ, मगर हिंदुस्तान को कुछ नहीं हुआ।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वीडियो में आगे कहते हैं, ‘तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी. मैं थोड़ा हैरान हुआ। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के पास गया। मैंने उनसे पूछा-‘प्रधानमंत्री जी आप इन बातों को समझते हैं। पूरी दुनिया में आर्थिक नुकसान हुआ है, मगर हिंदुस्तान को कोई असर नहीं हुआ. इसका कारण क्या है?’

 

यह भी देखें

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah को एम्स से मिली छुट्टी,सांस लेने में परेशानी के चलते दोबारा हुए थे एडमिट

आगरा में दिल दहलाने वाली घटना,एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …