Breaking News

UNSC में अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

  • UNSC ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी किया घोषित  

  • कौन है अब्दुल रहमान मक्की

  • पिछले साल भारत लाया था प्रस्ताव

National Desk: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। चीन ने अपने करीबी दोस्त पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता आया था, लेकिन चीन ने अब इससे हाथ पीछे खींच लिया है। यूएन ने मक्की को आईएसआईएल (Da’esh) और अल कायदा प्रबंध समिति के तहत आतंकी घोषित किया है।

बीते साल जून में भारत मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था। जिस वजह से मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं किया जा सका था। इसको लेकर भारत ने चीन को लताड़ भी लगाई थी। अमेरिका और भारत मक्की को पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।

जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ मक्की 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। बताया जाता है कि लश्कर-ए-तैयबा को फंडिंग में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मक्की मुंबई बम धमाकों में भी शामिल रह चुका है। उस पर जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह करने और उन्‍हें आतंकी संगठन में भर्ती करने के आरोप हैं। मक्‍की आतंकी संगठन में विभ‍िन्‍न साजिशों को भी अंजाम देता है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …