Breaking News

यूपी में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, मादक पदार्थ तस्करों की 14.79 करोड़ की संपत्ति जब्त

  • ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान जारी

  • 6 दिन में 4060 नशे के सौदागर गिरफ्तार

  • दो करोड़ रुपये से ज्यादा का नशा बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने के लिए नशे के काले कारोबार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। प्रदेश में चलाए जा रहे ड्रग माफिया के खिलाफ विशेष अभियान में बीते 6 दिनों में 3951 मुकदमे दर्ज कर 4060 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 8.80 करोड़ के मादक पदार्थ व सवा दो करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है। सीएम योगी के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों को जब्त किए जाने की कार्रवाई भी तेज की है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की 14.79 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार छह दिनों में प्रदेश भर में चल रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 606 मुकदमे दर्ज कर 675 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 35 लोग हुए बेहोश

पुलिस ने 19 आरोपितों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत पांच मुकदमे भी दर्ज किये हैं। मादक पदार्थ का कारोबार किए जाने के तीन मामलों में प्रभावी पैरवी कर आरोपितों को सजा भी सुनिश्चित कराई गई है। ऐसे ही अभियान के तहत अब तक अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध 3951 मुकदमे दर्ज कराकर 4060 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से 2.75 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है। इनमें 54 आरोपितों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत 11 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं तथा 165 आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(क) के तहत निरुद्ध किया गया है, जिसमें मृत्यु दंड तक का प्रावधान है। पांच मामलों में प्रभावी पैरवी कर पांच शराब तस्करों को सजा सुनिश्चित कराई गई है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों के माफिया और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ 24 अगस्त से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में देवरिया, गाजियाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद व रायबरेली पुलिस ने उत्कृष्ट कार्रवाई की है। मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में बाराबंकी, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व गाजीपुर पुलिस आगे है। उन्होंने बताया कि 19 माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। साथ ही 14.79 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र ने राजनीति से हटने की घोषणा के बाद भड़की हिंसा, 25 लोगों की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …