Breaking News
अडाणी की हिस्सेदारी GQG Partner ने खरीदी
अडाणी की हिस्सेदारी GQG Partner ने खरीदी

अडाणी ने चार कंपनियों में हिस्सेदारी बेची, GQG Partners ने खरीदी

  • अडाणी ने चार कंपिनयों की हिस्सेदारी बेची

  • 15,446 करोड़ में बेचा

  • अडाणी की हिस्सेदारी GQG Partner ने खरीदी

नई दिल्ली। अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने समूह की चार सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है।

ये भी पढ़ें:-बिल गेट्स ने भारत के कनेक्टिविटी ढांचे और डिजिटल नेटवर्क को सराहा

समूह ने एक बयान में कहा कि अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए। बयान के मुताबिक इस निवेश के साथ जीक्यूजी भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि में एक प्रमुख निवेशक बन गया है।

ये भी पढ़ें:-Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …