Breaking News

आफताब ने कबूली अपनी प्रेमिका की हत्या करने की बात, कहा- इस बात का नहीं कोई अफसोस

  • आफताब ने कबूली अपनी प्रेमिका की हत्या करने की बात 

  • आज आएगी पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट

  • आरोपी को इस बात नहीं कोई अफसोस

नेशनल डेस्क: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की जांच जारी है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट आज यानी बुधवार को आएगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी को इस बात का कोई अफसोस नहीं है।

Shraddha Walkar murder case: Aaftab Poonawala undergoes polygraph test,  blood stains detected in flat | India News – India TV

पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद भी दिल्ली पुलिस को अभी कई सवालों के जवाब आफताब से नहीं मिले हैं। इसलिए अब पुलिस को नार्को टेस्ट से उम्मीद है। आफताब का नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में किया जाएगा। दिल्ली की साकेत अदालत पहले ही इसकी अनुमति दे चुकी है।

Shraddha murder case: Polygraph test of Aaftab not conducted today as he's  down with fever, says report - BusinessToday

आफताब ने श्रद्धा का कत्ल क्यों किया ?
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आफताब ने हत्या की असली वजह अब बताई है। दरअसल, आफताब के मारपीट से श्रद्धा परेशान थी और उसने अब उससे अलग रहने का निर्णय ले लिया था। 3-4 मई को दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था। आफताब श्रद्धा के इस फैसले को पचा नहीं पाया। उसे लगता था कि श्रद्धा किसी और के साथ रहने लगेगी। इसलिए उसने अपने प्रेमिका की हत्या कर डाली।

No regret even if hanged, will get Hoors in Jannat,' says Shraddha's killed  Aftab during polygraph

बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुंबई के श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला दिल्ली के महरौली में लिवइन रिलेशन में रह रहे थे। 18 मई को आफताब ने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर दिया और उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी 18 दिनों तक शव के टुकड़ों को जंगलों में फेंकता रहा। 12 नवंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। अदालत के आदेश के बाद पिछले दिनों उसे तिहाड़ जेल भेजा गया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …