Breaking News

उपचुनाव में हार के बाद मायावती का ट्वीट, कार्यकर्ताओं को 2024 की तैयारी में जुटने के दिए निर्देश

  • मायावती ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

  • ‘लोकसभा के लिए जारी रखना है संघर्ष’

  • ‘शाह आलम ने दिलेरी के साथ लड़ा चुनाव’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा लेकिन आजमगढ़ लोकसभा के उप चुनाव में 29.27 प्रतिशत वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही बहुजन समाज पार्टी बेहद उत्साहित है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आजमगढ़ की तरह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विशेष समुदाय को गुमराह होने से बचाना है। कार्यकर्ता अभी से इस काम में जुट जाएं।

यह भी पढ़ें: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भरा पर्चा, राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश सहित कई नेता रहे मौजूद

आजमगढ़ उपचुनाव के नतीजों के बाद मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है। उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी जरूरी। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए जमीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है। इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत जरूरी।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराया। बसपा तीसरे स्थान पर रही मगर उसके प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266000 से ज्यादा वोट हासिल हुए।

यह भी पढ़ें: G7 Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते की तस्वीर वायरल, बोरिस जॉनसन व ट्रुडो ने उड़ाया मजाक

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …