Breaking News

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित, कांग्रेस और शिअद ने किया समर्थन

  • अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव किया पारित

  • कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने समर्थन

  • बीजेपी ने प्रस्ताव का किया विरोध

नेशनल डेस्क: तीनों सेनाओं में भर्ती की नई योजना अग्निपथ योजना को लेकर बीते दिनों हुए जबरदस्त बवाल की यादें अब भी ताजा है। वहीं, अब इस योजना के खिलाफ पंजाब विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया है। इसी के साथ पंजाब देश में पहला राज्य बन गया है, जहां की विधानसभा ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस प्रस्ताव को पेश किया, जिसका कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने समर्थन किया है। पंजाब विधानसभा में दो विधायकों वाली बीजेपी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। इस प्रस्ताव के मुताबिक, केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं के खिलाफ बताया गया है।

बीजेपी ने प्रस्ताव का किया विरोध
आप सरकार के विरोध में बैठी बीजेपी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। हालांकि, पंजाब विधानसभा में केवल दो विधायकों वाली पार्टी बीजेपी इस प्रस्ताव को पास होने से नहीं रोक सकी। बता दें कि पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और जांगी लाल महाजन के रूप में विधानसभा में मात्र बीजेपी के दो विधायक हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …