Breaking News

मथुरा में अग्निवीरों ने हाई वे पर किया हंगामा, बस पर किया पथराव

  • उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन भी अग्निपथ स्कीम को लेकर बबाल जारी 

  • आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा

  • स्टूडेंट्स ने बस पर पथराव कर दिया

Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन भी बबाल जारी है। मथुरा में युवा सुबह से ही हाई वे पर उतर आए। यहां युवाओं ने आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा करते हुए एक बस पर पथराव कर दिया। वहीं कुछ युवा दिल्ली मुंबई रेल ट्रैक के आसपास जमा हो गए हैं। युवाओं के बबाल को देखते हुए डीएम , एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को मथुरा के फरह में हाई वे जाम किया तो शुक्रवार को थाना हाई वे क्षेत्र में सैंकड़ों युवा हाई वे पर आ गए। मुंह ढके युवाओं ने उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस पर पथराव किया। आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दस से 15 मिनट तक अराजकता का माहौल रहा।

हाई वे पर हंगामा और पथराव की सूचना मिलते ही डीएम,एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे युवाओं की पुलिस से नौकझौंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से युवाओं को खदेड़ा। कुछ युवा दिल्ली मुंबई रेल ट्रैक के आसपास जमा हो गए।

उधर भारी फोर्स के बाद भी युवाओं ने कोटा राजस्थान से दिल्ली निजामुद्दीन जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को काफी देर तक रोके रखा। बाद में काफी देर के बाद युवाओं ने जाम को खोला ।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …