Breaking News

Agra: डेढ़ साल से इन स्टेशनों पर बंद पड़ी हैं वाटर वेंडिंग मशीन, IRCTC ने रखरखाव करने से किया इनकार

  • आगरा में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा

  • आगरा कैंट, फोर्ट और राजा की मंडी स्टेशन पर बंद है वाटर वेंडिंग मशीन

  • करीब डेढ़ साल से बंद पड़ी हैं वाटर वेंडिंग मशीन

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई हैं, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन सूबे में ऐसे भी ज़िले हैं जहां अभी तक बारिश न होने के चलते गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। ऐसे में जिला आगरा जहां पर बारिश न होने के कारण अभी भी गर्मी प्रचंड रूप में हैं।

ऐसे में आगरा में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, इतनी गर्मी में आगरा के तीन प्रमुख स्टेशनों पर यात्री ठंडे पानी के लिए परेशान हैं। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। मगर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

पिछले डेढ़ साल से इन स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन बंद
जानकारी के अनुसार आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगी वाटर वेंडिंग मशीन पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी हैं। स्टेशन पर हर दिन हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है।

मगर भीषण गर्मी में स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्टेशन पर रेलवे ने हर प्लेटफार्म पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई थी, मगर लॉकडाउन के बाद से ही वॉटर वेंडिंग मशीन पर ताला लटका है।

यात्रियों को हो रही काफी दिक्कत
स्टेशन पर आने वाली यात्री तो पानी का इंतजाम करके आते हैं, लेकिन परेशानी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। ट्रेन से उतरकर या क्रीम मिनरल वाटर लेने के लिए मशीन के पास जाते हैं, तो पता चलता है कि वह बंद है इससे उन्हें बिना पानी के ही वापस लौटना पड़ता है।

जल्द ही वाटर वेंडिंग मशीनों को किया जाएगा शुरूः पीआरओ
आगरा रेल मंडल के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वाटर वेल्डिंग मशीन का रखरखाव आईआरसीटीसी करता था। लेकिन अब उसने इनका रखरखाव करने से इनकार कर दिया है। आगरा रेल मंडल द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही वाटर वेंडिंग मशीनों को शुरू किया जाएगा।

आपको बता दें की आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर हर दिन करीब 40,000 यात्रियों का आवागमन रहता है लेकिन ऐसी भीषण गर्मी में भी रेल यात्रियों को मोटी रकम खर्च कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।

रिपोर्ट- बृज भूषण, आगरा

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …