Breaking News

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान, कहा-सरकार कृषि कानूनों को फिर से कर सकती है पेश

  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कृषि कानूनों की वापसी पर दिया एक बड़ा बयान 
  • कहा- सरकार उन तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को फिर से पेश कर सकती है
  • हम एक कदम पीछे हटे और हम फिर आगे बढ़ेंगे-तोमर

नेशनल डेस्क:  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कृषि कानूनों की वापसी पर एक बड़ा बयान दिया है। जिससे एकबार सियासी गलियारा गरमा गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि, सरकार उन तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को फिर से पेश कर सकती है, जिन्हें पिछले महीने लाखों किसानों के देशव्यापी विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया था।

नागपुर में एग्रो विजन एक्सपो के उद्घाटन के मौके पर कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन कानूनों को वापस लेकर एक कदम पीछे ले लिया, लेकिन सुधारों के साथ उनको फिर से बढ़ाया जा सकता है। तोमर ने नागपुर में एग्रो विजन एक्सपो के उद्घाटन के मौके पर कहा, “हम कृषि संशोधन कानून लाए। लेकिन कुछ लोगों को ये कानून पसंद नहीं आए, जो आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ा सुधार थे।”

हम एक कदम पीछे हटे और हम फिर आगे बढ़ेंगे-तोमर

कृषि मंत्री ने कहा, ”हम कृषि संशोधन कानून लाए, लेकिन कुछ लोगों को ये कानून पसंद नहीं आए, जो आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ा सुधार थे। लेकिन सरकार निराश नहीं है, हम एक कदम पीछे हटे और हम फिर आगे बढ़ेंगे, क्योंकि किसान भारत की रीढ़ हैं और अगर रीढ़ मजबूत होगी तो देश भी मजबूत होगा।”

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …