Breaking News

Ajay Banga: अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में पीएम मोदी से थी मुलाकात

  • दिल्ली पहुंचे अजय बंगा हुए कोरोना पॉजिटिव

  • पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात

  • भारतीय मूल के पहले विश्व बैंक चीफ होंगे बंगा

Ajay Banga Corona Positive: . मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ और विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका द्वारा नामित अजय बंगा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बंगा गुरूवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे थे। यहां नियमित परीक्षण में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए और फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरूवार देर रात इसकी पुष्टि की है। बंगा तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे के अंतिम पड़ाव में भारत पहुंचे हैं।

भारत दौरे पर आए अजय बंगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात होनी थी। इसके अलावा उनके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण दो दिवसीय उनका भारत दौरा थोड़ा लंबा खींच सकता है। बंगा अपनी विजिट के दौरान भारतीय नेताओं के साथ देश की विकास प्राथमिकताओं, विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक विकास चुनौतियां सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

दिग्गज उद्योगपति अजय बंगा के विश्व बैंक के मुखिया बनने की पूरी संभावना है। इस पद तक का सफर करने वाले वे पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पद के लिए उन्हें नॉमिनेट किया था।

विश्व बैंक के वर्तमान चीफ डेविड मालपास का कार्यकाल अप्रैल 2024 में समाप्त हो रहा है लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। लिहाजा अमेरिकी राष्ट्रपति ने 63 साल के बंगा को इस पद के लिए नॉमिनेट किया।

कौन है अजय बंगा ?

अजय बंगा का जन्म 10 नवंबर 1959 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल हरभजन सिंह बंगा भारतीय सेना में थे। बंगा की पढ़ाई-लिखाई भारत में ही हुई। उनकी स्कूलिंग जालंधर और शिमला से हुई है। इसके बाद उन्होंने डीयू से स्नातक किया और फिर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भारत में ही की और नेस्ले, पेप्सिको जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के साथ काम किया।

बंगा बाद में अमेरिका चले गए और वहां की नागरिकता हासिल कर ली। यूएस में वो मास्टरकार्ड, क्राफ्ट फूड्स, अमेरिकन रेड क्रॉस और डॉव इंक के बोर्ड में रहे। 2015 में वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ट्रेड पॉलिसी को लेकर बनाए गए एडवाइजरी काउंसिल का हिस्सा रहे। फिलहाल वह निजी इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं। बंगा के पास 30 से अधिक समय का बिजेनस एक्सपर्टाइज है। यही वजह है कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ने विश्व बैंक के मुखिया के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार समझा।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …