Breaking News

भव्य काशी का रूप देखकर बौखला गए हैं अखिलेश: अनुराग ठाकुर

  • अखिलेश यादव ने कहा था अंतिम समय में लोग काशी जाते हैं
  • केंद्रीय मंत्री ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
  • बयान अखिलेश की सोच और संस्कार को दर्शाता है: अनुराग ठाकुर

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि काशी का भव्य रूप देखकर सपा और इनके नेता अखिलेश यादव बौखला गए हैं इसलिए वो प्रधानमंत्री मोदी के बारे में इस तरह के हल्के बयान दे रहे है। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद में कल मुलायम सिंह यादव अकेले बैठे थे तो मैं उनके साथ जाकर बैठ गया क्योंकि वो संसद के वरिष्ठ सदस्य हैं। वो उस समय अकेले बैठे थे जबकि उसी समय अखिलेश यादव इस तरह का बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच और संस्कार को दिखाता है।

अखिलेश यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये काशी और राम मंदिर का विरोध तो करते रहे हैं लेकिन एक पूर्व मुख्यमंत्री इस तरह का हल्का बयान दे, ये अपेक्षा किसी ने नहीं की थी। उन्होंने कहा कि संकल्प से सिद्धि का जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है वो सपा – बसपा सोच भी नहीं सकती थी।

देश को मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, के फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में एक सशक्त प्रधानमंत्री है, जिनके नेतृत्व में 370 और 35 ए हटा, सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया गया, रिकॉर्ड स्तर पर आतंकवादियों को मार गिराया गया और घुसपैठ को भी रोका गया।

पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की वकालत करने वालों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पहले भी कड़े फैसले लिए और कार्रवाई भी की , आज भी कर रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …