Breaking News

अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर तंज, कहा- दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगाकर जन्माष्टमी से पहले कृष्ण भक्तों को दी चोट

  • अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर निशाना

  • ‘जन्माष्टमी से पहले कृष्ण भक्तों की दी है चोट’

  • फैसले के बाद बिगड़ा किचन का बजट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूध-दही सहित सभी जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने दूध, दही और छाछ पर जीएसटी लगाने के फैसले का विरोध करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। इसी के साथ सवाल किया है कि क्या अब मुहावरे और लोकोक्ति पर भी जनता को जीएसटी देना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने जन्माष्टमी के एक महीने पहले कृष्ण भक्तों को चोट की है।

यह भी पढ़ें: मानसून में इन्फेक्शन बन सकता है किडनी की गंभीर बीमारियों का कारण

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा? बता दे कि इससे पहले 18 जुलाई को भी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर हमला बोला था। उन्होंने लिखा था कि, ‘आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… गयी सारी तनख्वाह।

आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में लिए गए फैसले के बाद रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों की कीमत बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने 18 जुलाई से चावल, आटा, मैदा, सूजी, दूध, दही, छाछ, लस्सी और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं में जीएसटी लगा दी है। जीएसटी की दरें बढ़ने से दूध, दही, लस्सी, छाछ समेत अन्य चीजे भी महंगी हुई है। पहले इन चीजों पर कोई भी जीएसटी नहीं लगता था। हालांकि अब पैकिंग और लेवल वाले आटा, गेंहू, चावल पर भी जीएसटी लगेगा। इसकी वजह से रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। इससे लोगों पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: पटना में 30 और 31 जुलाई को BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, JP नड्डा करेंगे अध्यक्षता

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …