Breaking News

अखिलेश यादव अगले तीन दिनों तक नहीं करेंगे कोई सार्वजनिक कार्यक्रम, जानिये वजह

  • परिवार के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के कारण अखिलेश ने लिया फैसला
  • अखिलेश ने आज इगलास में आरएलडी के साथ सपा की संयुक्त रैली में होना था शामिल
  • अखिलेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

यूपी डेस्क:समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगले तीन दिनों तक किसी भी सार्वजनकि कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। परिवार में कुछ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अखिलेश यादव ने यह फैसला लिया है। अखिलेश एहतियात के तौर पर अगले तीन दिनों तक खुद को सार्वजनिक कार्यक्रमों से अलग रखेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि परिवार के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से वह तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे

 गौरतलब है कि अखिलेश को आज अलीगढ़ के इगलास में राष्ट्रीय लोक दल के साथ संयुक्त रैली में शामिल होना था लेकिन वह इसमें शिरकत नहीं कर सके। उन्होंने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए कहा “आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील

उल्लेखनीय है कि बुधवार को अखिलेश की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने खुद के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि की थी। पत्नी के अलावा अखिलेश यादव की बेटी भी कोविड 19 से संक्रमित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन करके उनकी ‘पत्नी और बेटी’ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …