Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव गरीबों के लिए बनी वरदान, संगम नगरी में बढ़ी झंडे की मांग

  • प्रयागराज में हर दिन बिक रहे हजारों झंडे

  • कई गरीब परिवारों को मिला रोजगार

  • पीएम, सीएम की जमकर कर रहे सराहना

प्रयागराज: देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने का अभियान शुरू किया गया है। इसके चलते तिरंगे की मांग बढ़ गई है। साथ ही तिरंगा तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में ये महोत्सव गरीबों के लिए एक वरदान भी साबित हो रहा है। सड़क किनारे फुटपाथ पर लकड़ी से बने सामानों को बेचने वाले कारीगर सरकार की इस पहल से बेहद खुश है। कारीगर बताते हैं कि अबकी बार तिरंगा झंडे का ऑर्डर इतना मिल गया है जितना उन्हें बीते कई सालों तक नहीं मिला था। पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतनी भारी संख्या में लोग तिरंगा झंडा खरीद रहे है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के ‘काला जादू’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- देशवासियों को भटकाना करें बंद

प्रयागराज के रहने वाले कैलाश का कहना है कि अमृत महोत्सव उनके परिवार के लिए एक वरदान से कम साबित नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कैलाश का कहना है कि उनका परिवार बांस की लकड़ी से जुड़े सजावटी सामानों का निर्माण करता है और बेचता है। बीते कोरोना काल से ही उनके कारोबार में ज्यादा बचत नहीं हो रही थी। लेकिन जिस तरीके से अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने आह्वान किया उसके बाद से ही उनके परिवार का हर सदस्य तिरंगा झंडे बनाने के कार्य में जुट गया है। कैलाश बताते है कि बीते 10 दिनों में भारी संख्या में तिरंगे की डिमांड बढ़ी है और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी तिरंगे झंडे बनाने के लिए जोड़ना पड़ा है। कैलाश का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी भारी संख्या में लोग तिरंगे झंडे खरीदने के लिए आ रहे हैं या फिर वह आर्डर दे रहे है। इससे पहले इतनी भारी संख्या में लोग कभी नहीं आते थे।

दूसरी तरफ कैलाश की ही तरह राजेंद्र भी सरकार के इस फैसले से बेहद खुश है। उनके परिवार में 7 सदस्य हैं जो इसी तरह बांस की लकड़ी से बने सामानों का कारोबार करते है। विजेंद्र का भी मानना है कि पिछले 10 दिनों से उनके परिवार के आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। आमदनी में इजाफा हुआ तो विजेंदर ने अपने बच्चों के लिए खिलौने भी खरीद लिए। दोनों ही परिवार सरकार की इस पहल की जमकर सराहना तो कर ही रहे है। साथ ही साथ उनका कहना है कि सरकार गरीबों के हित में ही काम कर रही है और सभी वर्गों के लोगों का भी ध्यान रख रही है।

हर घर तिरंगा के तहत प्रयागराज में हर दिन तिरंगे झंडे की डिमांड बढ़ रही है। एक औसत के अनुसार हर दिन 50,000 से अधिक झंडे लोग खरीद रहे है। अमृत महोत्सव को लेकर के प्रयागराज से सटे जिले के लोग भी प्रयागराज आ करके तिरंगे झंडे खरीद रहे है। गौरतलब है कि सरकार के इस आह्वान के बाद एक तरफ जहां गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ देश के हर वर्ग के लोग भी आजादी के 75 साल पूरे होने का महत्व समझ रहे है।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम योगी ने की भेंट, यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुआ मंथन

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …