Breaking News

संगम नगरी में अन्नपूर्णा मिश्रा ने पेश की मिसाल, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बस्ती में जाकर बांट रही कंडोम

  • जनसंख्या नियंत्रण पर काम कर रही है अन्नापूर्णा

  • स्लम बस्तियों में लोगों के बीच जाकर बांट रही कंडोम

  • प्रयागराज में रहकर कर रही है लॉ की पढ़ाई

प्रयागराज: देश में लगातार जन संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई योजनाओं को धरातल पर लाई है लेकिन उसके बाद भी हर साल जनसंख्या मे इजाफा हो रहा है। ऐसे में प्रयागराज की मलिन बस्तियों से एक खास तस्वीर सामने आई है। प्रयागराज की रहने वाली अन्नपूर्णा मिश्रा इन दिनों सरकार की योजना को धरातल पर लाने के लिए मलिन बस्तियों में जाकर के जनसंख्या नियंत्रण की चर्चा कर रही है। जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम में शामिल अन्नापूर्ण मिश्रा अपनी पॉकेट मनी से कंडोम खरीदकर महिलाओं को देती है। साथ ही उन्हें बताती है कि बढ़ती आबादी के कारण देश को कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: मवेशियों में कई राज्यों में तेजी से फैल रहा लंपी त्वचा रोग, चपेट में आए हजारों मवेशी

अन्नपूर्णा मिश्रा यूपी के बलिया के ग्रामीण इलाके की रहने वाली है। उनके पिता पेशे से वकील है तो अन्नपूर्णा मिश्रा प्रयागराज के प्राइवेट कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। प्रयागराज कालिंदीपुरम इलाके में किराए के मकान में रहने वाली अन्नपूर्णा मिश्रा भारत में बढ़ती जनसंख्या को लेकर काफी चिंतित है। इसको लेकर उन्होंने अपनी एक प्लानिंग तैयार की है, जिसके तहत उन्होंने आम लोगों और स्लम बस्तियों में जाकर कंडोम बांटने का मन बना लिया। हालांकि अन्नपूर्णा के इस मिशन में पैसे भी बीच में आ रहे थे। अन्नपूर्णा ने अपनी पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर कंडोम खरीदे और फिर स्लम बस्तियों में जाकर बांटना शुरू कर दिया।

अन्नपूर्णा ने बताया कि शुरुआत में थोड़ी समस्या जरूर हुई लेकिन कुछ जागरूक महिलाओं ने उनका साथ दिया। पहले तो लोगों ने मजाक उड़ाया लेकिन अब लोग इसकी गंभीरता को समझ रहे है। वहीं मलिन बस्ती में रहने वाले नंदलाल के 9 बच्चे हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतने बच्चे क्यों पैदा किए, तो उन्होंने कहा कि कभी भी बम गिर सकता है। किसी भी समय जनसंख्या एक बार में कम हो जाएगी। हालांकि उनका यह तर्क हास्यपद जरूर था, लेकिन बाद में उनको समझाया गया। अन्नपूर्णा सबसे पहले मलिन बस्ती में जाकर के उनके परिवार के बारे में पूछती है। उनको समझाती है कि कम बच्चे होंगे तो वह अच्छे से बच्चों की परवरिश भी कर सकते है। ऐसे में अन्नपूर्णा को लगता है कि पैसों की कमी से ही गरीब महिलाएं या पुरुष कंडोम नहीं खरीद पाते है। जिसकी वजह से उन्होंने उनके लिए कंडोम बांटने का भी काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, लाखों की नकली नोट के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …