UP: सपा के 4 जिलाध्यक्ष का ऐलान, जानें कौन, कहां संभालेगा कमान ?

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 4 जिलाध्यक्ष मनोनीत किए हैं। दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले साल हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान गोरखपुर और मऊ समेत कई जिलों में अध्‍यक्ष पद के लिए अपने प्रत्‍याशियों के पर्चा नहीं भरपाने की वजह से जिलाध्यक्षों को बर्खास्‍त कर दिया था।

 

 

इन्हें मिली जिम्मेदारी

इस दौरान गोरखपुर के शहर अध्‍यक्ष को भी अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के बीच सपा ने गोरखपुर की कमान अवधेश यादव को सौंपी है। इसके अलावा गोरखपुर शहर की जिम्‍मेदारी के के त्रिपाठी को दी गयी है। वहीं, देवेंद्र जाखड़ को हापुड़, कैलाश यादव को ललितपुर और दूधनाथ को मऊ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

 

About News Desk

Check Also

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट

उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट आरोप पत्र में …