Breaking News

इन रास्तों पर जाने से बचें, लंबे जाम में फंस सकते हैं

  • 9 से 16 फरवरी तक इन रास्तों पर जाने से बचें

  • इन रास्तों पर फंस सकते हैं लंबे ट्रैफिक जाम में 

  • मेहमानों को मिले बेहतरीन एक्सपीरिएंस 

Global investor summit Lucknow news: शहर आने वाले मेहमानों के लिए सजकर तैयार है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बीच एक बड़ी चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था की है। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने एक शहर के लोगों से एक खास अपील की है।

इसके तहत कहा गया है कि कार्यक्रम से जुड़ी तारीखों खासकर नौ से 16 फरवरी तक शहीद पथ का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही करें। इसके अलावा हजरतगंज से सुल्तानपुर रोड के अहिममाऊ, 1090 से शहीद पथ, गोल्फ सिटी से शहीदपथ और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास के रास्तों पर जरूरी होने पर ही जाएं। इन रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा। वीआइपी मूवमेंट की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए बेहतर होगा कि आसपास के वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए राजधानी नो-एंट्री क्षेत्रों में भारी व व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा गया है।

कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की सुविधा के खास इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त यातायात कर्मी लगाकर ट्रैफिक से लेकर पार्किंग तक के प्लान को सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए भी सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मेहमानों के अलावा आम जनता को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शहर के लोगों के लिए इन रास्तों के बजाए डायवर्जन या वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना बेहतर होगा, ताकि वो अपने गंतव्यं तक आसानी से पहुंच सकें।

मेहमानों को दिखेगी अभूतपूर्व सुंदरता : कार्यक्रम स्थलों और उसके आसपास के रास्तों को तरह-तरह के फूल, रंग-बिरंगी स्लाइड्स और लाइटों से सजाया गया है। यहां आने वाले मेहमानो को ऐसा नजारा दिखेगा कि वो तारीफ किए बिना रह नहीं सकेंगे। हर तरह से मेहमानो को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …