Breaking News

आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, भगवान राम की प्रतिमा की भेंट

  • सीएम योगी से मिले आजमगढ़ सांसद

  • मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात

  • निरहुआ ने जताया सीएम योगी का आभार

लखनऊ: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। राजधानी लखनऊ पहुंचे दिनेश लाल यादव ने मंगलवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। मुलाकात के बाद नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धनुर्धर भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की। निरहुआ के साथ उनके भाई और भोजपुरी कलाकार प्रवेश लाल यादव व अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद निरहुआ महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मिलने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी भेंट की।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, आवारा गोवंश से टकराकर शव वाहन पलटा, हादसे 2 की मौत कई घायल

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को हराया था। बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली यहां पर तीसरे स्थान पर थे। आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। जहां पर 23 जून को मतदान हुआ और 26 जून को इसका परिणाम घोषित किया गया। आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने 2019 तथा मुलायम सिंह यादव ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2009 में आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रमाकांत यादव ने जीत दर्ज की थी।

आजमगढ़ में निरहुआ की जीत को बीजेपी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है। रामपुर और आजमगढ़ में चुनाव नतीजे के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें: India Corona Cases Today: भारत में कोरोना केसों में आई कमी, पिछले 24 घंटों में 11,793 नए कोरोना केस

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …