Breaking News

UP में चुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका, योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान सपा में शामिल

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में दल-बदलने व गठबंधन का दौर जारी है। तो वहीं बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। सपा ने योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को अपने पाले में कर लिया है।

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को दारा सिंह चौहान ने सपा का दामन थामा

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को दारा सिंह चौहान ने सपा का दामन थाम लिया है। अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता के बाद पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर बनाई गई थी पर विकास कुछ चुनिंदा लोगों का ही किया गया।

बीजेपी पर जमकर निशाना साधा

दारा सिंह ने सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 2017 में सबका साथ-सबका विकास नारा दिया गया, लेकिन आज कुछ का विकास हुआ बाकी सब को छोड़ दिया गया। सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन आज गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। छोटी-छोटी चीज देकर, फ्री में अनाज का लालच देकर गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है।

 

 

About News Desk

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …