Breaking News

लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा की नजर एक बार फिर वेस्ट यूपी पर

  • लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा की नजर एक बार फिर वेस्ट यूपी पर 

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को इसी श्रंखला की कड़ी माना जा रहा

  • सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी 

Up Desk। राजनीतिक दृष्टिकोण से भाजपा के लिए हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी ने एक बार फिर अपना फोकस करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज के दौरे को इसी श्रंखला की एक कड़ी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के उपरांत वह अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। साथ ही वह मुजफ्फरनगर के शिव गोरखनाथ मंदिर में साधु संतों की जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले 2014 एवम 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भाजपा की केंद्र में सरकार बनाने में बड़ी मदद करता रहा है। इसलिए अगले लोकसभा चुनाव के पहले योगी इस पूरे क्षेत्र में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। निकाय चुनाव के बहाने 2024 में बीजेपी को जिताने और मोदी को पीएम बनाने के लिए खूब खून पसीना बहाया । पर पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई। इसलिए योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पार्टी की ताकत बढ़ाने का अभियान शुरु कर दिया है।

बताते चलें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वेस्ट यूपी की सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर लोकसभा सीट भाजपा हारी थी। हालांकि उपचुनाव में रामपुर सीट भाजपा जीत गई गई थी। बाकी सीटों पर इस बार पार्टी कमल खिलाकर 2024 में 2019 की कमजोरी को दूर करने की सोच रही हैं।

खास बात यह है कि योगी का जादू इस बार निकाय चुनाव मैं खूब चलता दिखाई दिया। पार्टी ने सभी निगमों में जीत हासिल की। जबकि 2017 के निकाय चुनाव में मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। बीएसपी के मेयर जीते थे। मेरठ के बीएसपी की मेयर सुनीता वर्मा बाद में सपा में चली गई थी।

गन्ना बेल्ट और तराई वाले क्षेत्र में किसानों की समस्याएं को लेकर ही राजनीति होती रहती है। आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा यहां दलित मुस्लिम गठजोड़ का लाभ उठाने की तैयारी में है। भाजपा इस क्षेत्र में साम्प्रदायिक आधार पर हिन्दू वोट हथियाने की पूरी कोशिश करेगी।

समाजवादी पार्टी मुस्लिम हितों के लिए किए अपने कामों के दम पर मुस्लिमों पर डोरे डालेगी।यह क्षेत्र स्व चौ चरण सिंह के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है जिसका लाभ उनके बेटे चौ अजित सिंह को पूर्व के विधानसभा चुनावों में मिलता रहा है

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …