Breaking News
सूर्यग्रहण से पहले शनि व राहु ने मचाई उथल पुथल, इन राशियों को होगा भुगतना

सूर्यग्रहण से पहले शनि व राहु ने मचाई उथल पुथल, इन राशियों को होगा भुगतना

शनिचर अमावस्या 30 अप्रैल के दिन लग रही है। यह ग्रहण भारत मे नही दिखाई दे रहा इसलिए इसका यह कोई प्रभाव नही होने वाला है।लेकिन वहीं यदि सूर्यग्रहण से पहले इन दूसरे ग्रहों लर नज़र डाली जाए तो स्थिति परेशान कर देने वाली होगी।

यह सूर्यग्रहण साल का पहला सूर्यग्रहण होगा। जो कि 30 अप्रैल 2022 को मध्यरात्रि 12:15 मिनट पर शुरू होकर सुबह के 4 बजकर 8 मिनट तक रहेगा।

यह भी पढ़े, मनी प्लांट लगाने के बाद भी नहीं हो रहा धनलाभ तो अपनाएं यह टोटके

हाल ही में सूर्यग्रहण से ठीक पहले शनि व राहु जैसे ग्रहों के काफी बदलाव देखने को मिले है। एक ओर जहां राहु मेष राशि ने जा चुके है वहीं दूसरी ओर शनि 29 अप्रैल यानी ठीक एक दिन पहले कुम्भ में प्रवेश करने जा रहे है। अब अमावस्या के दिन मेष राशि मे भी ग्रहण लग रहा है जिसके कई मायने है। 30 अप्रैल को शनि अपनी स्वयं की राशि कुम्भ में प्रवेश कर रहे है। और ठीक एक दिन बाद शनिचर अमावस्या से पहले ऐसा होना कई राशियों के लिए अच्छा तो कई के लिए खराब माना जा रहा है।

यह समय मेष राशि वालों के लिए थोड़ा तनाव भरा रहा सकता है। वहीं कर्क वालों को भी मानसिक अशांति का अनुभव होगा। आपको इस दौरान मन मे किसी तरह का अनजाना डर लग रहा रहेगा। कुम्भ पर भी शनि के काफी प्रभाव देखने के मिलेंगे। आपको इस समय बहुत ही सम्भलकर चलना होगा। आपकी वाणी पर नियंत्रण करना होगा और वित्तिय लेनदेन करते समय सावधानी बरतनी होगी।

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …