Breaking News

जम्मू में बड़ा हादसा, नरवाल यार्ड में 3 मंजिला इमारत गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर  इलाके में बड़ा हादसा

  • इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

  • तक किसी की मौत की खबर नहीं

(नेशनल डेस्क) जम्मू में बड़ा हादसा हो गया। यहां के नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर  इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। तेज आवाज के साथ इमारत गिरने से आस पास के लोग डर गए। फ़िलहाल इस घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। रेस्क्यू जारी है।

Mumbai Building: Latest News, Photos, Videos on Mumbai Building - NDTV.COM

तीन मंजिल इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मिल रही प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत में ज्यादातर सामान रखे गए थे। इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी। फिलहाल इमारत कैसे गिरी मामला की भी जांच चल रही है।

सोलन में चार मंजिला इमारत गिरी, 6 जवानों समेत 7 की मौत,बचाव अभियान जारी ... महाराष्ट्र: तीन मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मलबे में दबकर मौत, पीएम ...

बताया जा रहा है कि बीते तीन दिन से जेडीए द्वारा नाले की खुदाई पर काम चल रहा है, बुधवार को कंपन होने और दुकानों को नुकसान होने के बारे में जेसीबी आपरेटर को भी बताया गया, मगर काम नहीं रोका गया, सायं तीन बजे के बाद दो मंजिला स्टोर धराशाही हो गया। इसमें जेडीए पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, जेडीए ने हादसे के बाद जांच कमेटी गठित की है। कमेटी अब जांच करेगी कि कैसे स्टोर गिरा है। इसके बाद रिपोर्ट जेडीए को सौंपी जाएगी। इसके बाद जेडीए आगामी कार्रवाई आरंभ करेगा।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …