Breaking News

बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क

  • बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • गैंगस्टर एक्ट के तहत 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क

  • अब तक अतीक गैंग की 10 अरब से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई

 यूपी डेस्क: ऑपरेशन माफिया के तहत बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। आईएस गैंग 227 के सरगना अतीक अहमद की 123 करोड़ की कीमत के दो भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में संपत्ति  कुर्क किया गया है। डुगडुगी बजाकर मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई है। कुर्क की गई जमीन पर बबूल के पेड़ लगे हैं।

UP: बाहुबली अतीक अहमद का गुर्गा हमज़ा अंसारी गिरफ्तार, अपहरण और मारपीट का  आरोप - Bahubali Atiq Ahmed henchman Hamza Ansari arrested accused  kidnapping assault ntc - AajTak

21 नवंबर  को डीएम ने संपत्ति कुर्क करने की अनुमति

आपको बता दें कि 21 नवंबर सोमवार को डीएम ने संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दी थी। हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद व अफरोज अहमद के नाम से ये प्रापर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 123 करोड रुपए है।

बाहुबली नेता अतीक अहमद पर UP सरकार का एक्शन, 35 करोड़ की संपत्ति को कुर्क  करने का आदेश - Atiq Ahmed Illegal property attached acquired from crime  worth Rs 35 crore lcla - AajTak

अब तक अतीक गैंग की 10 अरब से अधिक संपत्ति पर हुई कार्रवाई

पहली संपत्ति 1.8260 हेक्टेयर हाजी फिरोज और उनके भाई उस्मान व अफरोज के नाम है, जिसकी कीमत 76 करोड़ 16 लाख रुपये है। वहीं दूसरी प्रॉपर्टी 1.1300 हेक्टेयर उस्मान के नाम है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 47 करोड़ 12 लाख 40 हजार है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद गैंग पर अब तक 7 अरब 61 करोड़ की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में भी 2 अरब 80 करोड़ की कार्रवाई हुई है, अब तक अतीक गैंग पर कुल 10 अरब 41 करोड़ 57 लाख की कार्रवाई हुई है।

बाहुबली अतीक अहमद प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल से अहमदाबाद जेल रवाना | up  news paryagraj bahubali atiq ahmad sent to ahamdabad jail - Dainik Bhaskar

अतीक अहमद का आर्थिक साम्राज्य पूरी तरह ध्वस्त कर चुकी

आज कुर्की के दौरान भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया था, पीडीए के अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। कुर्क की गई प्रापर्टी पर बोर्ड लगा दिया गया है कि यह संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इसका खरीदना या बेचा जाना प्रतिबंधित है। योगी सरकार माफिया अतीक अहमद का आर्थिक साम्राज्य पूरी तरह ध्वस्त कर चुकी है। अतीक को लगभग 15 सौ करोड़ की आर्थिक चोट लग चुकी है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …