Breaking News

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को प्रदेश में नहीं रहेगी कोई छुट्टी

  • 15 अगस्त को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

  • स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस

  • प्रदेश में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस को खास तरह से मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस साल पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं कोई छुट्टी नहीं रहेगी। योगी सरकार ने फरमान जारी किया है कि स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेंगे। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जनपदों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा निर्देश दिए। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का किया ऐलान

निर्देश में बताया गया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर या बाजार बंद नहीं रहेगा। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहेगा और सभी चीजें खुली रहेंगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बाकि के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस विशेष तौर पर मनाना है और कुछ क्रिएटिव और इनोवेटिव करना है।

मुख्य सचिव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम न बनकर इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। समाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वंयसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, महिला स्वंयसेवी संगठन, नेहरू युवा केंद्र, व्यापारियों आदि को इससे जोड़ना होगा। इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक स्तर पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ उन्हें उपहार के तौर पर ओडीओपी से जुड़े उत्पाद दिए जाएंगे। दिन दिवाली पर्व की तरह ही विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। 15 अगस्त पर हर एक जिला एक एवेंट के तौर पर तैयार करेगा। इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम होंगे।

यह भी पढ़ें: असंसदीय शब्दों की सूची पर सपा नेता ने BJP पर साधा निशाना, कहा- आलोचना से घबराती भाजपा सराकार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …