Breaking News

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरठ दौरा आज, बाइक तिरंगा रैली को दिखाएंगे हरी झंडी

  • आज यूपी के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • हर घर तिरंगा अभियान में बाइक रैली में लेंगे भाग

  • मेरठ में शहीद स्थल से शुरु होगी बाइक रैली

यूपी डेस्क: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज शनिवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत होगी जो 15 अगस्त तक चलेगा। सरकार ने आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है। आज से पूरे यूपी में इस अभियान की वृहद शुरुआत होगी। इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेरठ के दौरे पर रहेंगे। जहां पर जेपी नड्डा बाइक रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शहीद स्मारक से शाम पांच बजे तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP ATS ने जैश के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने का दिया था टास्क

जो दिल्ली रोड रोडवेज होते हुए बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क चौपला होते हुए फिल्मीस्तान होते हुए छतरी वाला पीर पर पहुंचेंगे। वहां से घंटाघर होते हुए डीएन चौराहा से निकलकर समापन मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर की मूर्ति पर होगा। इस रैली में पांच हजार बाइक शामिल होंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को हरमन सिटी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रभारी, प्रदेश महामंत्री एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर-घर तक पहुंचाने और फहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज से शुरू होगा। केंद्र सरकार पहले ही राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह कर चुकी है कि वे राष्ट्रीय नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। शनिवार से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है। लखनऊ में व्यापारियों ने आज तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया है, जो हजरतगंज इलाके में सुबह करीब 10.30 बजे से शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए आज से ही इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …