Breaking News

UP Election 2022: BJP ने शुरू की ‘जन विश्वास यात्रा’, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम ?

  • उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
  • 5 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
  • भाजपा ने रविवार को ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू की

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। खबरों की मानें तो 5 जनवरी के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में भाजपा ने कमर कस दी है। इस कड़ी में बीजेपी आज यानी रविवार को ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अनुसार, BJP प्रदेश में 19 दिसंबर से ‘जन विश्वास यात्रा’ के नाम से छह यात्राएं शुरू करने जा रही है और ये बिजनौर, मथुरा, झांसी, गाजीपुर, अंबेडकरनगर और बलिया से शुरू होंगी।

 

स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले हमने यात्राएं निकालीं और नारा दिया ‘ न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार-अबकी बार BJP सरकार’ और जनता का आशीर्वाद मिला तो सरकार बनी. सपा के गुंडाराज और भ्रष्टाचार को जनता ने नकार दिया.उन्होंने दावा किया कि आज न गुंडाराज है और न कहीं भ्रष्टाचार है, आज सभी गुंडे डरे हुए हैं और अब संगठन व सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

जानें पूरा कार्यक्रम

तो वहीं, मथुरा से यात्रा अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत होते हुए बरेली में समाप्त होगी। बिजनौर के विदुर कुटी से यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान करेंगे। यह मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल से होते हुए रामपुर में समाप्त होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी से यात्रा को रवाना करेंगी।यह ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी।

 

नड्डा अंबेडकर नगर से करेंगे शुरुआत

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोहिया अंबेडकर नगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। तो वहीं, मथुरा जिले से प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यात्रा को रवाना करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में बताया कि अंबडेकर नगर से शुरू होने वाली यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी।

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …