Breaking News

Blast In Afghanistan: हेरात शहर में जुमे के नमाज के दौरान हुआ ब्लास्ट, तालिबानी धर्मगुरु मुल्ला मुजीब समेत 18 लोगों की मौत

  • अफगानिस्तान में बम धमाकों का सिलसिला जारी

  • शुक्रवार को जुमे के नमाज के दौरान हुआ ब्लास्ट

  • धमाके में तालिबानी धर्मगुरु मुल्ला मुजीब की हुई मौत

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में बम धमाकों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जुमे के नमाज के दौरान हेरात शहर में एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। धमाके में तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। घटना गूजरगाह मस्जिद की बताई जा रही है

अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका, 8 लोगों की मौत, 18 अन्य घायल | TV9  Bharatvarsh

हमले के पीछे अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट खुरासान ग्रुप को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि, अब तक संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही तालिबान की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि हुई है। लेकिन पिछली घटनाओं को देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

Attack on Mosque: ఆఫ్ఘనిస్తాన్‌లో మసీదుపై ఉగ్ర దాడి, మౌల్వీ మృతి

दो फिदायीन हमले हुए
फिदायीन हमले में माहिर माने जाने वाले तालिबान के नेता अब खुद इसी हमले का शिकार हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को हेरात प्रांत के गाजाघर शहर स्थित मस्जिद में दो धमाके हुए। इस दौरान वहां जुमे की नमाज चल रही थी। इस मस्जिद का मुख्य इमाम मुल्ला मुजीब ही था। धमाके उसके सामने की कतार में हुआ। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। दूसरा धमाका तब हुआ जब लोग वहां से भाग रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुल्ला मुजीब हेरात से किसी इकोनॉमिक कांफ्रेंस में शिरकत के बाद सीधे मस्जिद पहुंचा था।

Afghanistan: At least 3 killed, 15 injured in bomb blast at mosque in  Nangarhar Province | Mint

सबसे कट्टर मौलानाओं में गिना जाता था मुल्ला मुजीब
मुल्ला मुजीबउर रहमान अंसारी को तालिबान के सबसे कट्टर मौलानाओं में गिना जाता था। वो लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं के बाहर काम करने पर काफी सख्त था। वह सख्त शरिया कानून का पालन करवाना चाहता था। कुछ माह पहले उसके एक फतवे ने तालिबान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी फजीहत कराई थी। मौलाना मुजीब ने कहा था कि जो तालिबान शासन को नहीं मानेगा और विरोध करेगा तो उसके लिए केवल एक ही सजा होगी कि उसका सिर कमल कर दिया जाए। हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस फतवे को मुल्ला मुजीब के निजी विचार बताकर खारिज कर दिया था।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …